Sidhi News: जिला अस्पताल के सर्जन ने निजी क्लीनिक में किया मरीज का उपचार, मौत के बाद हुआ जमकर हंगामा

Sunday, 23 March 2025

/ by BM Dwivedi

सीधी जिला अस्पताल के सर्जन ने वृद्ध को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया जहां उपचार के दौरान वृद्ध की मौत हो गई। जिस पर चिकित्सक ने वृद्ध को जिला अस्पताल भिजवा दिया, जहां परीक्षण के उपरांत मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा आवश्यक जांच कार्रवाई का आश्वासन देते हुए हंगामा शांत कराया और डॉक्टरों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। 

जानकारी के मुताबिक छिउलहा गांव के रामलाल शनिवार शाम 5 बजे आद्या क्लिनिक में चेकअप कराने के लिए पहुंचे थे। जहां जिला अस्पताल में पदस्थ सर्जन डॉक्टर राजेश कोल के इंजेक्शन लगाए जिसके तुरंत बाद उनकी हालत बिगड़ गई और मरीज की मौके पर ही मृत्यु हो गई। डॉक्टर राजेश कोल ने वृद्ध के हर्निया का ऑपरेशन शहर के लाइफ केयर हॉस्पिटल में किया था ऑपरेशन के बाद वृद्ध के टांके के पास इंफेक्शन हो गया था।  परिजन शनिवार को वृद्ध को लेकर उपचार कराने डॉक्टर राजेश कोल के अस्पताल तिराहा स्थित आद्या क्लीनिक में पहुंचे जहां डॉक्टर राजेश कोल ने चीरा लगाया इसी दौरान वृद्ध की मौत हो गई। 

मृतक के पुत्र श्यामलाल अगरिया ने आरोप लगाया है कि निजी क्लिनिक में ही पिता की मौत हो गई। डॉक्टर राजेश कोल ने निजी व्यक्तियों को बुलाकर पिता को जिला अस्पताल भिजवा दिया जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के उपरांत मृत घोषित कर दिया। मृतक रामलाल अगरिया के परिजनों ने डॉक्टर राजेश कोल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिला अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे कोतवाली थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा ने आवश्यक जांच कार्यवाही का आश्वासन दिया। इसके बाद अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा मृतक के पुत्र का कथन दर्ज किया गया तब परिजन माने और मृतक का पोस्टमार्टम कराया। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved