रीवा. रीवा डिविजनल क्रिकेट एसोसिएशन के आयोजकत्व में स्व. असद खान की स्मृति में खेली जा रही अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता अंडर-14 के अंतर्गत मंगलवार को खेले गये दूसरे राउंड के मैचों में सिगरौली एवं मैहर जिले की टीमों ने जीत दर्ज की है।
ग्रुप ए का दूसरा मैच जो सिंगरौली एवं मऊगंज के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए मऊगंज की टीम 37 ओवरों में मात्र 95 रनों पर ढेर हो गयी। एक समय तो मऊगंज के 9 विकेट 47 रनों पर ही गिर गये पर इसके बाद उनके 11वे नंबर के बल्लेबाज अभय मिश्रा ने 46 रन बनाकर टीम के स्कोर को 94 रनों तक पहुंचाया। सिंगरौली के मध्यम तेज गेंदबाज सोनू रजक ने शानदार गेंदबाजी करते हुये 5 विकेट लिए। सिंगरौली के बल्लेबाजों ने भी आज के मैच मे ठोस प्रदर्शन किया जिसके कारण सिंगरौली की पारी मे 3 विकेट खोकर 125 रन बने व उसने पहली पारी की लीड के आधार पर ज्यादा अंक अर्जित किये। सिंगरौली की ओर से आदित्य द्विवेदी ने 53 रन एवं कुश चौधरी ने 50 रनों की अर्धशतकीय पारियां खेलीं। इस पराजय के साथ मऊगंज की टीम प्रतियोगिता से बाहर हो चुकी है।
सतना का खराब प्रदर्शन
वहीं रीवा के एमपीसीए मैदान मेंदूसरा मैच सतना एवं मैहर के बीच खेला गया। इस मैच को मैहर ने अपने गेंदबाज युग सिंह की बेहतरीन गेंदबाजी की मदद से जीता। पहले बल्लेबाजी करते हुए मैहर की टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद 144 रनों पर आऊट हो गयी। मैहर के अंतिम 5 विकेट टीम के स्कोर में एक भी रन नही जोड़ सके। मैहर की ओर से वर्धन त्रिपाठी ने 36 रन व ओम तिवारी ने 26 रन बनाए। सतना की ओर से आशू गुप्ता एवं सार्थक पाण्डेय ने 3-3 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरे सतना के बल्लेबाज युग सिंह की कहरभरी गेंदबाजी के सामने ज्यादा देर नहीं टिक सके व सतना की पूरी टीम 35वें ओवर मे 87 के योग पर सिमट गयी। युग सिंह ने ओवरों में 36 रन देकर 6 विकेट लिए। उन्हें मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार प्रदान किया गया।
No comments
Post a Comment