Rewa News: महा बकलोल 2025 का ताज दिलीप ठारवानी को मिला, हास्य ठेठ बकलोली कवि सम्मेलन में कवियों ने जमाया रंग
रीवा. हिंदू उत्सव समिति धर्म परिवार द्वारा पदमधर पार्क में होली मिलन और होली ठेठ बकलोली हास्य कवि सम्मेलन तथा होली आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता धर्म परिवार के अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू ने की। कार्यक्रम दौरान महा बकलोल 2025 का ताज दिलीप ठारवानी को मिला।
होली मिलन समारोह प्रसिद्ध गायिका रिती सरगम पांडेय व उनकी संगीत टीम में ने भाग लिया। होली गीत रंग बरसे भींजी चुनरिया और होरी खेलत रघुबीरा में मंगू भैया की युवा टीम ने जमकर ठुमके लगाते हुए होली के इस त्योहार को और रंगीन कर दिया। वहीं कवि में ठाकुर इलाहाबादी, बृजमोहन रसिया, गंगा त्रिपाठी मासूम, सुशील कलवार, देवेंद्र नटखट, सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने कविताओं के फुहारे छोड़े। इस अवसर पर कांग्रेस नेता रमाशंकर सिंह, डॉ. सीबी शुक्ला, लखन खंडेलवाल, शिव प्रसाद प्रधान, अनिल त्रिपाठी, नारायण डिगवानी, सुनील अग्रवाल, सुरेश बिश्नोई, श्रीप्रकाश तोमर, राजीव वर्मा आदि मोजूद रहे।
0000000000
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment