रीवा। स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम शहर में आने के पहले नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे जमीनी हालात जानने वार्डों का भ्रमण करने निकले। सुबह से ही वह वार्डों में पहुंचे और स्थानीय निवासियों के साथ संवाद कर स्वच्छता सर्वेक्षण के बारे में बताया। साथ ही लोगों से स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करने के लिए भी कहा। आयुक्त ने लोगों की समस्याएं भी सुनी और अधिकारियों को निराकरण के लिए निर्देशित किया। वार्ड 11 एवं 13 का भ्रमण कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि वार्ड में चल रहे शेष कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए, ताकि शहर को स्वच्छता रैंकिंग में बेहतर स्थान मिल सके। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इंदिरा नगर में रोड पर किए गए गुमटी के अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही इंदिरा नगर की स्कीम नंबर 2 गली में किए अतिक्रमण को भी हटाने को कहा। वार्ड में सीएनडी (निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट) हटाने के निर्देश दिए एवं निगमायुक्त ने पाया कि कुछ रहवासियों द्वारा रास्ते में जल का अनावश्यक बहाव किया जा रहा है। इस पर उन्होंने ऐसे रहवासियों को नोटिस जारी कर एवं चलानी कार्रवाई करने को कहा।
स्वच्छता को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए वार्ड 11 के वार्ड दरोगा की सफाई व्यवस्था में लापरवाही पाए जाने पर तीन दिवस के वेतन काटने के निर्देश दिए। इसी तरह, वार्ड 13 में प्रभावी सफाई नहीं करने पर वार्ड नोडल, स्वच्छता निरीक्षक एवं वार्ड दरोगा को नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए गए। इसके अलावा, दिनेश पार्क के पीछे बड़ी मात्रा में सीएनडी पाए जाने पर चलानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मारुति पार्क के समुचित रखरखाव और न्यू बस स्टैंड रोड पर ह्वाइट मार्किंग करने के भी निर्देश दिए गए। इस दौरान वार्ड 13 पार्षद नम्रता संजय सिंह बघेल, उपायुक्त एमएस सिद्दीकी, सहायक आयुक्त रामनरेश तिवारी, स्वास्थ्य अधिकारी बालगोविंद चतुर्वेदी सहित अन्य मौजूद रहे।
No comments
Post a Comment