सीधी। शासकीय महाविद्यालय मड़वास में ' राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020' विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. दिलीप सोनी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के जिला एम्बेसडर उपस्थित थे । इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित छात्र/छात्राओ को विषयो का चुनाव करने में जानकारी एवं सावधानी के बारे में बताया साथ ही परीक्षा प्रणाली एवं प्राप्तांको का निर्धारण क्रेडिट अंक वा ग्रेड प्वाइंट के निर्धारण के सम्बंध में जानकारी दी । इस अवसर पर उपस्थित छात्र/छात्राओ के प्रश्नों के उत्तर दे कर उन्हें संतुष्ट किया गया । ब्याख्यान की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आई.पी.प्रजापति ने की आपने वोकेशनल विषयो के चुनाव के सम्बंध में बताया ।
व्याख्यान में महाविद्यालय परिवार से डॉ. दीपक अग्निहोत्री डॉ. कमलेश जायसवाल डॉ.आकांक्षा मिश्रा डॉ. सौरभी गुप्ता डॉ. राजेश पटेल डॉ. संगीता मिश्रा डॉ. ज्योति रजक डॉ. पूजा गर्ग डॉ. पंकज मिश्रा डॉ. अनुराग तिवारी डॉ.निशा सिंह डॉ रामधारी जायसवाल डॉ. सुरेंद्र गुप्ता प्रो.प्रवीण कुमार साकेत डॉ. लक्ष्मीकांत कुशवाहा प्रो.बाबा हरिनन्द डॉ.अमिता खरे डॉ संध्या वर्मा अनिल केवट सहित महाविद्यालय के छात्र/छात्राए उपस्थित थे।
No comments
Post a Comment