Cricket News एकतरफा मुकाबले में रीवा और कंबाइंड डिस्ट्रिक ने जीते मैच, फाइनल में पहुंची

Sunday, 6 April 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा. स्व. मदनलाल श्रीवास्तव अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता महिला सीनियर का शुभारंभ शनिवार को हुआ। पहले दिन खेले गये सेमीफाइनल मैचों मेें रीवा एवं कंबाइंड डिस्ट्रिक की टीमों ने जीत दर्ज करते हुये फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच ६ अप्रेल को एमपीसीए क्रिकेट मैदान में रीवा तथा कंबाइंड डिस्ट्रिक के बीच खेला जाएगा। 

एमपीसीए क्रिकेट मैदान में रीवा एवं मैहर के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया जो एकपक्षीय रहा। रीवा की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। रीवा की सारिका सिंह ने आज बेहद शानदार बल्लेबाजी की, जिसके कारण रीवा ने 48 ओवरों में 6 विकेट खोकर 263 रनों का स्कोर बनाया। सारिका सिंह ने 134 गेंदों मेे 11 चौको की मदद से शानदार नाबद 100 रन बनाये। उनके अतिरिक्त काजल सिंह ने 56 रन व पायल काम ने 40 रनों की उपयोगी पारियॉ खेलीं। मैहर की ओर से पूनम सोनी ने 34 रन देकर 3 विकेट लिये। जीत के लिये मिला 264 रनों का लक्ष्य मैहर की टीम के लिये पहाड़ जैसा साबित हुआ व उनकी टीम 24वें ओवर में ही मात्र 40 रनों के योग पर सिमट गयी तथा रीवा को 223 रनों की विशाल जीत प्राप्त हुयी। मैहर के 6 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाये। रीवा की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुये  प्रियंाशी द्विवेदी ने 5 विकेट एवं अर्चिता सिंह ने 4 विकेट लिये। 

दूसरे मैच में सतना की हार: अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय स्टेडियम में खेले गये दूसरे सेमीफाइनल मैच में कंबाइंड डिस्ट्रिक की टीम ने सतना को 8 विकेटों से पराजित कर फाइनल पहुंची। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये सतना की टीम 32वे ओवर में 70 रनों के योग पर सिमट गयी। सतना की पारी में साक्षी त्रिपाठी ने सर्वाधिक 24 रन बनाये। जीत के लिये जरूरी रन कंबाइंड डिस्ट्रिक की टीम ने बिना कोई विकेट खोये बना लिये तथा 10 विकेंटों की एकतरफा जीत दर्ज की। ओपनिंग बल्लेबाज सरस्वती वर्मा ने 48 रन व कीर्ति सेन ने 21 रन बनाये व ये दोनो नाट आउट रहीं। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved