मोनालीसा को रीवा की मनगवां पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए क्या कर रही थी कांड

Thursday, 3 April 2025

/ by BM Dwivedi

Monalisa arrested by Mangawan police of Rewa: रीवा जिले की मनगवां पुलिस ने नशीली सिरप के कारोबार में लिप्त मोनालीसा को गिरफ्तार किया है। मोनालीसा अपनी दो नाबालिग बहनों के साथ नशीली सिरप की सप्लाई करती थी। पुलिस को सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक युवती के नशीली सिरप बेचने के वीडियो मिले थे, जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उमेश साकेत के घर पर दबिश दी। वहां मोनालीसा और उसकी बहनों से तलाशी के दौरान 82 शीशियां नशीली सिरप की बरामद की गईं, जिन्हें वह बिक्री के लिए रखी हुई थीं। मोनालीसा पहले भी गांजे की बिक्री में गिरफ्तार हो चुकी थी और जमानत पर बाहर आने के बाद नशीली सिरप का कारोबार शुरू कर दिया था। वह मोबाइल के जरिए ऑर्डर लेती थी और डिलेवरी अपनी नाबालिग बहनों से करवाती थी। मोनालीसा ने अपना ठिकाना बदल-बदल कर कारोबार किया था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक उसने सप्लायर के संबंध में अहम जानकारियां दी हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved