रीवा में चोरी की एक बड़ी वारदात हुई है। यहां लग्जरी कार सहित तीन अलग अलग वाहनों में पहुंचे अज्ञात चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक दुकान में धावा बोला। चोरों ने दो दुकानों का ताला तोड़कर चोरी की वारदात की और सबूत मिटाने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी निकालकर ले गए। वहीं घटना के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा शोर मचाने पर बदमाश भागने की जल्दबाजी में अपनी कार छोड़ गए, जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है। दरअसल यह घटना बीती रात शहर के रतहरा रिंग रोड में स्थित स्वास्तिक इलेक्ट्रॉनिक दुकान और गोदाम में हुई है। घटना के संबंध में दुकान संचालक पंकज पटेल ने बताया कि बीती रात अज्ञात चोरों ने उसकी दुकान और गोदाम में ताला तोड़कर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित की माने तो चोर एक लग्जरी कार सहित बुलेरो और पिकअप वाहन में आये थे, जिन्होंने वारदात को अंजाम देने से पहले दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को निकाल दिया, जिसके बाद कीमती इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर जाने लगे तभी स्थानीय लोगों को इसकी भनक लगी और उन्होंने शोर मचाया। हालांकि बदमाश सामान लेकर भागने में कामयाब रहे। गुरुवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल के समीप खड़ी चोरों की कार को जप्त कर लिया है, कार यूपी नंबर की बताई जा रही है। दुकान से करीब दो से ढाई लाख का माल चोरों ने पार कर दिया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment