रीवा शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र के रमकुई गांव घर में घुसकर गन पॉइंट पर लूट की वारदात सामने आई है। बाइक सवार नकाबपश हथियार बंद बदमाशों ने करीब 30 तोला सोना और 2 लाख नगदी लूटकर फरार हो गए। आज सुबह घटना की सूचना पर एसपी विवेक सिंह, एएसपी अनिल सोनकर सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा है और बदमाशों की पतासाजी में जुट गया है। यह वारदात कोल माइंस के रिटायर्ड कर्मचारी रमाशंकर सिंह तिवारी के साथ हुई है। उन्होंने बताया गया कि आगामी 17 अप्रैल को उनकी बेटी का विवाह होना है।
जिसकी तैयारियां घर पर चल रही थी और इसी का सामान लेने परिवार के सभी सदस्य शहडोल गए हुए थे, जबकि रमाशंकर सिंह तिवारी घर पर अकेले थे। उन्होंने बताया कि बीती शामकरीब साढ़े 7 बजे बाइक में सवार होकर तीन युवक उनके घर आए और दरवाजे को खटखटाया, जब वह बाहर निकले तो युवकों ने बताया कि उनके बेटे राहुल का फोन नहीं लग रहा है जिससे उनका कुछ काम है, इस दौरान आरोपियों ने रमाशंकर सिंह से पीने के लिए पानी मांगा और जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला तभी आरोपियों ने उनकी कनपटी पर कट्टा अड़ा दिया और उन्हें पकड़ कर अंदर ले गए। इस दौरान बदमाशों ने हाथ में ग्लव्स पहने और लूट की इस वारदात को अंजाम दिया। जाते वक्त आरोपियों ने घर के बाहर ताला लगा दिया और जाते-जाते धमकी दी कि हमारा शूटर बाहर खड़ा है अगर 2 घंटे के पहले बाहर निकले तो तुम्हें गोली मार दी जाएगी। पीड़ित के मुताबिक बदमाशों नेकरीब 30 से 35 लाख तक की लूट की वारदात को अंजाम दिया है।
No comments
Post a Comment