रीवा-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर गढ़ थाना क्षेत्र के कलवारी मोड़ के समीप एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से एक बाइक जा घुसी। इस दर्दनाक हादसे में एक मासूम बच्चे सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और सभी मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। फिलहाल, मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस बाइक के नंबर के आधार पर उनकी शिनाख्त के प्रयास कर रही है।
हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस मृतकों की पहचान और हादसे के कारणों की जांच में जुटी है। यह घटना क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।
No comments
Post a Comment