रीवा: संजय गांधी अस्पताल में मारपीट का वीडियो वायरल, 8 लोगों ने वार्ड बॉय को बेल्ट, चांटों और घूंसों से पीटा

Sunday, 6 July 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा, मध्य प्रदेश: रीवा के संभागीय संजय गांधी अस्पताल में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात एक सनसनीखेज मारपीट की घटना सामने आई है। एक वायरल वीडियो में आठ लोगों द्वारा एक युवक को बेल्ट, चांटों और घूंसों से बेरहमी से पीटने का दृश्य कैद हुआ है। यह घटना अस्पताल परिसर में हुई, जहां पहले एक आउटसोर्स वार्ड बॉय ने मरीज के अटेंडर के साथ मारपीट की, जिसके बाद अटेंडर और उनके साथियों ने वार्ड बॉय से बदला लिया।


वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अस्पताल के गेट नंबर 2 के पास आधा दर्जन से अधिक लोग एक युवक को घेरकर बेल्ट, चांटों और घूंसों से पीट रहे हैं। बताया जा रहा है कि पहले वार्ड बॉय ने अस्पताल के अंदर अटेंडर के साथ मारपीट की थी। इसके जवाब में अटेंडर और उनके साथियों ने अस्पताल के बाहर इंतजार कर वार्ड बॉय पर हमला कर दिया। हमलावरों ने युवक को जमीन पर पटककर बेरहमी से पीटा, जिसके बाद वह किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा।

अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले में स्वत: संज्ञान लिया है। अभी तक इस संबंध में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन वीडियो के आधार पर वैधानिक कार्रवाई शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा, "वीडियो में कुछ लोग एक शख्स के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। हम मामले की जांच कर रहे हैं।"

यह पहली बार नहीं है जब संजय गांधी अस्पताल में इस तरह की घटना हुई हो। इससे पहले भी आउटसोर्स कर्मचारियों द्वारा मरीजों के अटेंडरों के साथ मारपीट के मामले सामने आ चुके हैं। कार्रवाई न होने के कारण कर्मचारी बेखौफ हो चुके हैं। इस घटना में भी पहले वार्ड बॉय ने अटेंडर को निशाना बनाया, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में वार्ड बॉय को पीटा गया।

हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि पीड़ित मरीज का अटेंडर कौन था और मारपीट करने वाला वार्ड बॉय कौन था। वीडियो शनिवार शाम को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद मामला चर्चा में आया।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved