शहडोल: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के खैरहा थाना क्षेत्र के सिरौंजा गांव में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 6 साल के सूरज बैगा की बिजली के टूटे तार से करंट लगने से मौत हो गई। सूरज अपने साथियों के साथ खेल रहा था, जब पड़ोसी के घर की सर्विस लाइन, जो हवा और बारिश के कारण टूटकर जमीन पर गिरी थी, उसने दांत से काटने की कोशिश की। इससे उसे करंट का झटका लगा और वह बेहोश होकर गिर पड़ा।
साथ खेल रहे बच्चों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी। परिवार वाले सूरज को अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में हादसा बच्चे के घर के पीछे खाली स्थान में हुआ। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है और लापरवाही के लिए जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना से गांव में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों के अनुसार, सूरज के पिता पवन मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं।
पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना से गांव में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों के अनुसार, सूरज के पिता पवन मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं।
No comments
Post a Comment