सतना-चित्रकूट मार्ग पर टमाटर से भरा ट्रक पलटा, जाम से वाहनों की लगी लंबी कतार

Friday, 4 July 2025

/ by BM Dwivedi


सतना: मध्य प्रदेश के सतना जिले में शुक्रवार सुबह स्टेट हाईवे सतना-चित्रकूट मार्ग पर पापरचुआ मोड़ के पास टमाटर से भरा एक ट्रक पलट गया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। हादसे में ट्रक चालक को मामूली चोटें आईं।

मझगवां थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और ट्रक को खाली कराने में जुट गई। टीआई आदित्य नारायण धुर्वे ने बताया कि क्रेन की मदद से ट्रक को सड़क से हटाया जाएगा। पुलिस छोटे वाहनों को एक-एक कर किनारे से निकाल रही है, जबकि बड़े वाहनों को रोक दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, हादसा तब हुआ जब बेंगलुरु से लखनऊ जा रहा ट्रक चालक सामने से आ रही गाड़ी को साइड देने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान ट्रक सड़क से नीचे उतर गया और बेकाबू होकर पलट गया। पुलिस यातायात बहाल करने के लिए तेजी से काम कर रही है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved