रीवा के संजय गांधी अस्पताल में ईएनटी विभाग के डॉ. अशरफ और स्टाफ नर्सों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। नर्सिंग एसोसिएशन ने डॉ. अशरफ पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनकी बर्खास्तगी की मांग की है। 80 से अधिक स्टाफ नर्सों ने लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसमें डॉक्टर पर प्रताड़ना और अभद्र व्यवहार के आरोप लगाए गए हैं।
कमिश्नर और कलेक्टर के निर्देश पर गठित जांच कमेटी पर भी नर्सिंग एसोसिएशन ने पक्षपात का आरोप लगाया है। एसोसिएशन का दावा है कि कमेटी डॉक्टर के पक्ष में काम कर रही है और नर्सों को झूठा साबित करने की कोशिश कर रही है। नर्सों ने बताया कि कमेटी की नोडल ऑफिसर डॉ. शशि जैन ने शिकायतकर्ता नर्सों को डांटकर डॉक्टर का बचाव किया।
इसके विरोध में नर्सिंग एसोसिएशन ने श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के डीन को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने मौजूदा कमेटी को भंग कर नई निष्पक्ष कमेटी गठन की मांग की, जो कलेक्टर और कमिश्नर की निगरानी में काम करे। साथ ही, डॉ. अशरफ को तत्काल निलंबित करने की मांग भी की गई।
ईएनटी विभाग की इंचार्ज सिस्टर उर्मिला तिवारी ने भी लिखित शिकायत में डॉक्टर के काले कारनामों का जिक्र किया है। नर्सों का कहना है कि डॉ. अशरफ ने अभद्र और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, जिसे सार्वजनिक रूप से बताना मुश्किल है। एसोसिएशन ने चेतावनी दी कि यदि निष्पक्ष जांच और कार्रवाई नहीं हुई, तो भविष्य में भी ऐसी घटनाएं जारी रहेंगी।
No comments
Post a Comment