मैहर में दधीच गांव में 8 फीट के मगरमच्छ ने मचाई दहशत, वन विभाग ने 5 घंटे बाद दिलाई राहत

Sunday, 6 July 2025

/ by BM Dwivedi

मैहर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के दधीच गांव में शनिवार रात एक 8 फीट लंबा मगरमच्छ घुसने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 5 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मगरमच्छ को पकड़कर रामनगर के मार्कण्डेय डैम में सुरक्षित छोड़ दिया।


शनिवार रात करीब 9 बजे ग्रामीणों ने वन विभाग को मगरमच्छ के गांव में घुसने की सूचना दी। मैहर, अमरपाटन और मुकुंदपुर वन विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। सर्चलाइट और टॉर्च की मदद से मगरमच्छ की तलाश शुरू की गई। रात 2:30 बजे मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया गया और रविवार सुबह 3 बजे उसे मार्कण्डेय डैम में छोड़ दिया गया।

मैहर वन विभाग के रेंज अधिकारी सतीश चंद्र मिश्रा ने बताया कि मगरमच्छ 7 से 8 फीट लंबा था। गांव के डैम के नजदीक होने के कारण वह बस्ती में चला आया था। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन में पूरी सावधानी बरती गई ताकि मगरमच्छ और ग्रामीणों को कोई नुकसान न हो।

रेस्क्यू ऑपरेशन में रेंजर सतीश चंद्र मिश्रा, शुभम खरे, डिप्टी रेंजर अमरपाटन शुक्ला, शिवम परोहा, अभिषेक परिहार, अभिषेक विश्वकर्मा, अखिलेश मिश्रा, व्यास पाण्डेय, सुशील पाण्डेय, अरुण सिंह, सीताराम और संजय शामिल थे।
ग्रामीणों ने वन विभाग की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और राहत की सांस ली। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि डैम के आसपास सतर्क रहें और ऐसी घटनाओं की तुरंत सूचना दें।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved