मैहर में ट्रैक्टर से कुचलने की घटना के बाद 6 गांवों से करोड़ों की अवैध रेत जब्त, जमीन मालिकों पर होगी कार्रवाई

Sunday, 6 July 2025

/ by BM Dwivedi

मैहर, मध्य प्रदेश: मैहर जिले में अवैध रेत माफियाओं के खिलाफ जिला प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। शनिवार को कुबरी, मझटोलवा, खैरहनी, रोझोआ सहित 6 गांवों में राजस्व और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर करोड़ों रुपये की अवैध रेत जब्त की। यह कार्रवाई नायब तहसीलदार रोशन लाल रावत पर रेत माफिया रावेंद्र सिंह बैस उर्फ नेपाली द्वारा ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की घटना के बाद की गई।


शनिवार दोपहर 2 बजे तहसीलदार ललित धार्वे, नायब तहसीलदार रोशन रावत, खनिज इंस्पेक्टर सुशील चौरसिया, पुलिस इंस्पेक्टर टीकाराम कुर्मी और पुलिस बल ने कुबरी, मझटोलवा, खैरहनी, रोझोआ और अन्य गांवों में अवैध रेत भंडारों पर दबिश दी। इन गांवों में सैकड़ों स्थानों पर भारी मात्रा में रेत भंडारित मिली, जिसकी कीमत करोड़ों में आंकी गई है। जांच के दौरान कोई भी व्यक्ति रेत का मालिक होने का दावा करने नहीं आया।

ये गांव जिला मुख्यालय से लगभग 120 किमी दूर हैं, जहां रेत माफिया बरसात के मौसम में रेत का भंडारण कर ऊंचे दामों पर बेचते हैं। इससे खनिज विभाग को रॉयल्टी का भारी नुकसान होता है। रावेंद्र सिंह बैस के खिलाफ पहले ही बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया जा चुका है।

प्रशासन ने चेतावनी दी है कि जिन जमीन मालिकों की भूमि पर अवैध रेत डंप की गई है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। खनिज और राजस्व विभाग रेत के मूल्यांकन और वैधानिक कार्रवाई में जुटा है।

हाल ही में कुबरी गांव में नायब तहसीलदार रोशन रावत पर रेत माफिया द्वारा ट्रैक्टर से हमले की कोशिश के बाद प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बढ़ा था। इस घटना ने क्षेत्र में रेत माफियाओं के बेखौफ रवैये को उजागर किया था।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved