मड़वास शासकीय महाविद्यालय में गुरु पूर्णिमा पर आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम

Friday, 11 July 2025

/ by BM Dwivedi


मड़वास शासकीय महाविद्यालय में मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के तहत गुरु पूर्णिमा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ हुई, जिसके बाद उपस्थित शिक्षकों का पूजन किया गया। मुख्य अतिथि शिक्षक धीरज नामदेव ने कहा कि छात्र का समग्र विकास गुरु के मार्गदर्शन से ही संभव है। उन्होंने श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।

डॉ. पूजा गर्ग ने भारतीय गुरु-शिष्य परंपरा की पीढ़ियों के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला, जबकि डॉ. लक्ष्मीकांत कुशवाहा ने गुरु पूर्णिमा के महत्व पर अपने विचार रखे। प्राचार्य डॉ. आई.पी. प्रजापति ने अध्यक्षीय उद्बोधन में गुरु पूर्णिमा की महत्ता बताते हुए सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम में छात्रा काजल तिवारी ने गुरु वंदना प्रस्तुत की, और अन्य छात्रों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दीं। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में ओमश्री श्रीवास्तव ने प्रथम, पुष्पेंद्र गुप्ता ने द्वितीय और निकिता गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉ. दीपक अग्निहोत्री ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन सहायक नोडल अधिकारी डॉ. आकांक्षा मिश्रा ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. संगीता मिश्रा, डॉ. कमलेश जायसवाल, डॉ. राजेश पटेल, डॉ. रामधारी जायसवाल, डॉ. अनुराग तिवारी, डॉ. पंकज मिश्रा, डॉ. सौरभी गुप्ता, डॉ. ज्योति मौर्या, डॉ. निशा सिंह, डॉ. अमिता खरे, डॉ. संध्या वर्मा, डॉ. सुरेंद्र गुप्ता, प्रो. प्रवीण कुमार, प्रो. बाबा हरिनन्द, सुन्दर लाल प्रजापति, अनिल केवट सहित अन्य शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved