सीधी में मूसलधार बारिश से हाहाकार, घरों में घुसा पानी, जनजीवन अस्त-व्यस्त

Friday, 11 July 2025

/ by BM Dwivedi

सीधी जिले में शुक्रवार को लगातार 10 घंटे की मूसलधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया। भारी बारिश के कारण वार्ड नंबर 17, 18 और 21 के दर्जनों घरों में पानी घुस गया, जबकि सड़कों और गलियों में जलजमाव हो गया। प्रभावित क्षेत्रों में लोग बाल्टियों और मगों से घरों से पानी निकालते नजर आए। बारिश ने नगर पालिका के नालियों की सफाई के दावों की पोल खोल दी।

वार्ड 21 के निवासी रामभजन शर्मा ने बताया कि नगर पालिका ने समय पर नालियों की सफाई नहीं की, जिसके चलते जलजमाव की स्थिति बनी और घरों में पानी घुस गया। वहीं, नगर पालिका सीधी की सीएमओ मिनी अग्रवाल ने दावा किया कि बारिश से पहले तैयारियां की गई थीं, लेकिन बारिश की तीव्रता अधिक होने से जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई। उन्होंने बताया कि पानी की निकासी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।मौसम विभाग के अनुसार, सीधी में पिछले एक सप्ताह में भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई। 5 जुलाई को 22 मिमी, 6 जुलाई को 13 मिमी, 8 जुलाई को 4 मिमी, 9 जुलाई को 17 मिमी, 10 जुलाई को 41 मिमी और 11 जुलाई को सर्वाधिक 94 मिमी बारिश हुई। इस मूसलधार बारिश ने जिले में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved