रीवा में एजी कॉलेज चौराहे पर हिट एंड रन: तेज रफ्तार कार ने मचाया कहर, ई-रिक्शा चालक की मौत

Wednesday, 2 July 2025

/ by BM Dwivedi

Hit and run at AG College intersection in Rewa: रीवा शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एजी कॉलेज चौराहे पर बीती रात एक तेज रफ्तार कार ने जमकर उत्पात मचाया। कार चालक ने पहले एक टू-व्हीलर वाहन को टक्कर मारी और फिर एक ई-रिक्शा को जोरदार ठोकर मार दी, जिससे ई-रिक्शा चालक सोनू कुशवाहा, निवासी दुवारी, पिता कौशल प्रसाद कुशवाहा, की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के भाई वीरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि यह हादसा एजी कॉलेज चौराहे पर हुआ, जहां सिग्नल वाला गोलंबर और सीसीटीवी कैमरे भी मौजूद हैं।

वीरेंद्र के अनुसार, नीले रंग की स्विफ्ट कार तेज रफ्तार में थी और चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए पहले टू-व्हीलर और फिर ई-रिक्शा को टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार ई-रिक्शा में फंस गई। हादसे के बाद सोनू कुशवाहा को तुरंत संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने स्विफ्ट कार को जब्त कर लिया है और कोतवाली में रखा गया है। टू-व्हीलर और ई-रिक्शा अभी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved