मध्य प्रदेश के सीधी जिले में मंगलवार सुबह 6:32 बजे 11 जंगली हाथियों का झुंड संजय टाइगर रिजर्व (STR) के परिक्षेत्र पोंड़ी, बीट-डोमापाठ उत्तर, आरएफ-307 के ताली चन्नी क्षेत्र में देखा गया। यह झुंड छत्तीसगढ़ सीमा से जिले में प्रवेश कर चुका है।
वन मंडल अधिकारी राजेश कन्ना टी ने बताया कि यह हाथी दल छत्तीसगढ़ से नियमित रूप से आता-जाता रहता है। पिछले एक साल में इस दल ने आठ लोगों की जान ली और करीब 40 मकानों को नुकसान पहुंचाया, साथ ही अनाज नष्ट किया।
वन विभाग ने ग्रामीणों से हाथियों के मूवमेंट वाले क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की है। विभाग व्हाट्सएप ग्रुप, मुंडी और अन्य माध्यमों से स्थानीय लोगों को तुरंत सूचित कर रहा है। ग्रामीणों को सतर्क रहने और किसी भी हलचल की जानकारी वन विभाग को देने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग हाथियों को रिहायशी इलाकों से दूर रखने और मानव-हाथी संघर्ष को रोकने के लिए सक्रिय प्रयास कर रहा है
वन विभाग ने ग्रामीणों से हाथियों के मूवमेंट वाले क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की है। विभाग व्हाट्सएप ग्रुप, मुंडी और अन्य माध्यमों से स्थानीय लोगों को तुरंत सूचित कर रहा है। ग्रामीणों को सतर्क रहने और किसी भी हलचल की जानकारी वन विभाग को देने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग हाथियों को रिहायशी इलाकों से दूर रखने और मानव-हाथी संघर्ष को रोकने के लिए सक्रिय प्रयास कर रहा है
No comments
Post a Comment