रीवा शहर के वार्ड क्रमांक 5, ढेकहा के भवानी नगर में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से आरपीएफ जवान संजीव तिवारी की पत्नी प्राप्ति तिवारी की मौत हो गई। परिजनों और मोहल्ले वासियों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक, प्राप्ति तिवारी सुबह किसी काम से अपने घर की छत पर गई थीं, तभी छत के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि हादसे के बाद लाइन बंद कराने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को बार-बार फोन किया गया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। अंततः नरेंद्र मिश्रा, डीई से संपर्क होने पर लाइन बंद कराई गई। शव को संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू की।
परिजनों और स्थानीय निवासियों ने विद्युत विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। रावेंद्र पांडे, परिजन, ने बताया कि भवानी नगर एक व्यवस्थित रिहायशी कॉलोनी है, जहां नगर निगम ने सड़कें और नालियां बनाई हैं। इसके बावजूद, पिछले 2-3 सालों से हाई टेंशन लाइन को शिफ्ट करने की मांग को अनसुना किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी इस लाइन की चपेट में आकर एक लड़के की मौत हो चुकी है।
मोहल्ले वासियों ने विद्युत विभाग की लापरवाही को प्राप्ति तिवारी की मौत का जिम्मेदार ठहराया। उनका कहना है कि जर्जर और खतरनाक हाई टेंशन लाइनें कॉलोनी के ऊपर से गुजर रही हैं, जिससे आए दिन हादसे का खतरा बना रहता है। परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और हाई टेंशन लाइन को तत्काल शिफ्ट किया जाए।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन विद्युत विभाग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल सर्वे और लाइन शिफ्टिंग की योजना बनाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
No comments
Post a Comment