रीवा में खुलेआम नशीली कफ सिरप की बिक्री, वायरल वीडियो ने मचाया हड़कंप

Sunday, 6 July 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा, मध्य प्रदेश: रीवा जिले में नशीली कफ सिरप 'कोरेक्स' की खुलेआम बिक्री का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में निखिल तिवारी उर्फ अमन नाम का एक युवक बेखौफ होकर पैसे लेकर कोरेक्स बेचता नजर आ रहा है। यह वीडियो जिले के थाना रायपुर कर्चुलियान के ग्राम पंचायत पहाड़िया के आसपास का बताया जा रहा है।

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक बिना किसी डर के प्रतिबंधित नशीली सिरप कोरेक्स की बिक्री कर रहा है। इस घटना ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। रीवा में कोरेक्स की बिक्री लंबे समय से एक गंभीर समस्या बनी हुई है, जिसे लेकर स्थानीय नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने भी चिंता जताई है।कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने रीवा को 'कोरेक्स सिटी' तक कह डाला था, वहीं सांसद जनार्दन मिश्रा और उपमुख्यमंत्री ने भी इस मुद्दे पर कठोर कार्रवाई की बात कही थी। इसके बावजूद, इस तरह के वीडियो का सामने आना दर्शाता है कि जिले में नशीले पदार्थों की बिक्री पर पूरी तरह अंकुश नहीं लग पाया है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) विवेक सिंह ने वीडियो वायरल होने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस अब वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान और इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कोरेक्स जैसे नशीले पदार्थों की बिक्री युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रही है, और इसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाने की जरूरत है।
पुलिस ने जनता से अपील की है कि इस तरह की गतिविधियों की सूचना तुरंत प्रशासन को दें, ताकि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। इस मामले में आगे की जांच जारी है, और जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved