रीवा। माध्यमिक शालाओं में कक्षा 6 से 8 तक गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण 2 जून से 5 जुलाई तक तीन चरणों में कुल 9 बैचों में हुआ। राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार आयोजित इस प्रशिक्षण में कक्षा 6 के नवीन पाठ्यक्रम पर आधारित पाठ्यपुस्तकों और शिक्षण की आधुनिक विधाओं पर विशेष जोर दिया गया।
प्रशिक्षण में लगभग 325 शिक्षकों के साथ-साथ सभी जन शिक्षकों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण का निरीक्षण जिला शिक्षा केंद्र के एकेडमिक प्रभारी केसरी तिवारी, बीआरसी दीपेंद्र सिंह व अन्य सीएसी द्वारा प्रतिदिन किया गया। बीआरसी ने सभी प्रशिक्षित शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह प्रशिक्षण शिक्षकों के कौशल विकास और नवीन शिक्षण पद्धतियों को अपनाने में महत्वपूर्ण साबित होगा।
No comments
Post a Comment