रीवा जिले के सगरा थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वे थाने के अंदर अक्षय कुमार और माधुरी दीक्षित की फिल्म 'आरजू' के रोमांटिक गाने "तेरे दिल में आ गए..." पर रील बनाते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में थाना प्रभारी गाने पर एक्शन करती दिख रही हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। देखिये video -
सोशल मीडिया पर बंटा जनता का रुख
वीडियो के वायरल होने के बाद कुछ लोग इसे अनुचित बता रहे हैं। उनका कहना है कि थाना जैसे गंभीर कार्यस्थल पर इस तरह की रील बनाना पुलिस की गरिमा के खिलाफ है। एक यूजर ने लिखा, "थाना कोई रील बनाने की जगह नहीं है। पुलिस को अपने कर्तव्यों पर ध्यान देना चाहिए।" वहीं, कुछ लोग थाना प्रभारी के बचाव में उतरे हैं। एक अन्य यूजर ने कहा, "यह उनकी निजी जिंदगी का हिस्सा है। अगर वे अपने खाली समय में रील बनाकर खुश हैं, तो इसमें गलत क्या है?" यह पहली बार नहीं है जब अंकिता मिश्रा का कोई वीडियो चर्चा में आया हो। इससे पहले भी उनके रील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।
सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं
वायरल वीडियो के बाद कुछ यूजर्स ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर तंज कसा। विश्वनाथ तिवारी बाबा नाम के यूजर ने लिखा, "एरिया में खास दबदबा है, मैडम थाना प्रभारी जो हैं।" वहीं, बृजेंद्र सिंह ने कहा, "शासन-प्रशासन के अधिकारी अपने कर्तव्यों को छोड़कर रील बनाने में व्यस्त हैं। इन पर कार्रवाई क्यों नहीं होती?" दूसरी ओर, द्वारिका चतुर्वेदी ने बचाव करते हुए कहा, "संविधान में सबको स्वतंत्रता का अधिकार है। उनकी निजी जिंदगी में दखल क्यों?" वहीं इस मामले में थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन अभी तक उनसे संपर्क नहीं हो सका है।
वीडियो के वायरल होने के बाद कुछ लोग इसे अनुचित बता रहे हैं। उनका कहना है कि थाना जैसे गंभीर कार्यस्थल पर इस तरह की रील बनाना पुलिस की गरिमा के खिलाफ है। एक यूजर ने लिखा, "थाना कोई रील बनाने की जगह नहीं है। पुलिस को अपने कर्तव्यों पर ध्यान देना चाहिए।" वहीं, कुछ लोग थाना प्रभारी के बचाव में उतरे हैं। एक अन्य यूजर ने कहा, "यह उनकी निजी जिंदगी का हिस्सा है। अगर वे अपने खाली समय में रील बनाकर खुश हैं, तो इसमें गलत क्या है?" यह पहली बार नहीं है जब अंकिता मिश्रा का कोई वीडियो चर्चा में आया हो। इससे पहले भी उनके रील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।
सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं
वायरल वीडियो के बाद कुछ यूजर्स ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर तंज कसा। विश्वनाथ तिवारी बाबा नाम के यूजर ने लिखा, "एरिया में खास दबदबा है, मैडम थाना प्रभारी जो हैं।" वहीं, बृजेंद्र सिंह ने कहा, "शासन-प्रशासन के अधिकारी अपने कर्तव्यों को छोड़कर रील बनाने में व्यस्त हैं। इन पर कार्रवाई क्यों नहीं होती?" दूसरी ओर, द्वारिका चतुर्वेदी ने बचाव करते हुए कहा, "संविधान में सबको स्वतंत्रता का अधिकार है। उनकी निजी जिंदगी में दखल क्यों?" वहीं इस मामले में थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन अभी तक उनसे संपर्क नहीं हो सका है।
No comments
Post a Comment