रीवा: लंबे इंतजार के बाद रीवा-पुणे सुपरफास्ट ट्रेन 2 अगस्त 2025 से विंध्य क्षेत्र को महाराष्ट्र के प्रमुख शिक्षा और रोजगार केंद्र, पुणे से जोड़ेगी। यह साप्ताहिक ट्रेन (संख्या 200152) छात्रों और नौकरीपेशा लोगों के लिए आवागमन को सुगम बनाएगी, जिससे क्षेत्र के आर्थिक और शैक्षिक विकास को गति मिलेगी।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मई 2025 में इस ट्रेन की घोषणा की थी, और जून में इसकी समय-सारणी जारी की गई थी। 2 अगस्त को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उद्घाटन समारोह रीवा रेलवे स्टेशन पर धूमधाम से होगा, जहाँ उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और सांसद जनार्दन मिश्रा ट्रेन को रवाना करेंगे। सतना स्टेशन पर सांसद गणेश सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि ट्रेन और स्टाफ का भव्य स्वागत करेंगे।
रेलवे मंडल ने समारोह की तैयारियाँ जोर-शोर से शुरू कर दी हैं। छह वरिष्ठ अधिकारियों को स्टेशनों के निरीक्षण और व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रेक के आगमन पर इंजन और ट्रेन को विशेष रूप से सजाया जाएगा। उद्घाटन के दिन ट्रेन सुबह 11:00 बजे रवाना होगी। और बाद में नियमित समय-सारणी के अनुसार चलेगी।
ट्रेन का परिचालन:
- रीवा-पुणे एक्सप्रेस (200152): हर बुधवार को रीवा से सुबह 6:45 बजे रवाना होगी, सतना 7:30 बजे पहुंचेगी, और अगले दिन सुबह 9:45 बजे पुणे पहुंचेगी।
- पुणे-रीवा एक्सप्रेस (200151): हर गुरुवार को पुणे से दोपहर 3:15 बजे चलेगी, अगले दिन सतना शाम 4:32 बजे पहुंचेगी, और रीवा शाम 5:30 बजे पहुंचेगी।
No comments
Post a Comment