मऊगंज जिले में एक सनसनीखेज चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने हनुमाना थाना क्षेत्र के पटेरा बाजार में स्थित ओम ज्वेलर्स की दुकान का शटर तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात चुरा लिए। यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें एक युवक रात के अंधेरे में सेंधमारी करता नजर आ रहा है। दुकान संचालक नीलेश सोनी के अनुसार, चोरों ने शटर तोड़कर दुकान में रखे 30 चांदी की अंगूठियाँ, दो ब्रेसलेट, दो जोड़ी चांदी की पायल और एक हजार रुपये नकद चुराए। सुबह 6 बजे स्थानीय लोगों ने टूटे शटर की सूचना दी, जिसके बाद नीलेश ने दुकान पर पहुँचकर सामान बिखरा हुआ पाया। उन्होंने अनुमान लगाया कि चोरी का सामान करीब एक लाख रुपये की कीमत का है।
नीलेश ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान और तलाश शुरू कर दी है। फुटेज में चोर स्पष्ट रूप से दुकान में सेंधमारी करते दिख रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।यह घटना मऊगंज के व्यापारियों के बीच दहशत का कारण बन गई है। स्थानीय लोग और दुकानदार सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।
No comments
Post a Comment