TRS College Rewa: अकादमिक परिषद की बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रमों को मिली मंजूरी

Wednesday, 30 July 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा: शासकीय ठाकुर रणमत सिंह (टीआरएस) महाविद्यालय में अकादमिक परिषद की बैठक प्राचार्य डॉ. अर्पिता अवस्थी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक का संचालन सचिव डॉ. अखिलेश शुक्ल ने किया। इसमें डॉ. सुनील तिवारी, डॉ. आर.एन. तिवारी, डॉ. मृणाल श्रीवास्तव, डॉ. अर्चना गुप्ता, डॉ. संदीप पाण्डेय, डॉ. विवेक द्विवेदी सहित सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।


बैठक का मुख्य उद्देश्य मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर अध्यादेश क्र. 14(1) और 14(2) के प्रावधानों को लागू करना था। इसके तहत विभिन्न विभागों के अध्ययन मंडलों द्वारा प्रस्तुत पाठ्यक्रमों को अनुमोदन दिया गया।
अनुमोदित पाठ्यक्रम
स्नातक स्तर पर बी.ए. (प्रथम से अष्टम सेमेस्टर) में अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, भूगोल, हिन्दी, इतिहास, गणित, संगीत (गायन, वादन, तबला), दर्शनशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, संस्कृत, समाजशास्त्र, उर्दू, और टूरिज्म इन हॉस्पिटिलिटी ऑपरेशन्स शामिल हैं। बी.एससी. में वनस्पतिशास्त्र, रसायनशास्त्र, गणित, भौतिकशास्त्र, प्राणिविज्ञान, हेल्थकेयर मैनेजमेंट, और एग्रीकल्चर जैसे विषयों को मंजूरी मिली। इसके अलावा बी.कॉम., बी.एफ.एस.आई, बी.लिब. साइंस, एम.लिब. साइंस, बी.सी.ए., बी.बी.ए., बी.एससी. बायोटेक्नोलॉजी, बी.कॉम. (कंप्यूटर एप्लीकेशन), एम.एस.डब्ल्यू., एम.ए. (दो वर्षीय और एक वर्षीय), एम.कॉम., और एम.एससी. पाठ्यक्रमों को भी सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई।

शैक्षणिक नवाचार की दिशा में कदम
यह बैठक टीआरएस महाविद्यालय में शैक्षणिक गुणवत्ता और नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हुई। एनईपी 2020 के तहत स्वीकृत पाठ्यक्रम महाविद्यालय को रोजगारोन्मुखी और नवाचारात्मक शिक्षा के क्षेत्र में सशक्त बनाएंगे। प्राचार्य डॉ. अवस्थी ने बताया कि यह निर्णय विद्यार्थियों को आधुनिक और प्रासंगिक शिक्षा प्रदान करने में मदद करेगा।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved