रीवा: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल करने के लिए खतरनाक स्टंटबाजी का चलन बढ़ रहा है। ताजा मामला सिरमौर चौराहा फ्लाईओवर का है, जहां एक युवक ने मॉडिफाइड साइलेंसर लगी बुलेट मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाते हुए 'नागिन' की तरह लहराते हुए वीडियो बनवाया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया। वीडियो के वायरल होने के बाद अमैया पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को बाइक सहित थाने बुलाया और उसका चालान काटा।
पुलिस के अनुसार, युवक, जिसका नाम राज जायसवाल है, ने इंस्टाग्राम पर 'राज जायसवाल 9630' नामक आईडी से यह वीडियो शेयर किया था। वीडियो में वह बरसात के मौसम में तेज रफ्तार और लापरवाही से बाइक चलाते हुए दिखाई दे रहा है। अमहिया पुलिस की आईटी टीम ने इस वीडियो पर नजर रखते हुए युवक को पकड़ा और उसके खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज किया। साथ ही उसकी मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया। पूछताछ के दौरान युवक ने पुलिस से माफी मांगते हुए वादा किया कि वह भविष्य में इस तरह की स्टंटबाजी नहीं करेगा और न ही ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करेगा।
अमैया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए युवा इस तरह के खतरनाक स्टंट कर रहे हैं, जो उनकी और दूसरों की जान के लिए खतरा है। पुलिस की आईटी सेल ऐसी गतिविधियों पर लगातार नजर रख रही है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बाइक राइडर्स से अपील की कि वे तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन न चलाएं, ताकि न खुद की और न ही दूसरों की जान को खतरे में डाला जाए। पुलिस ने चेतावनी दी है कि इस तरह की स्टंटबाजी करने वालों या सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो अपलोड करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
No comments
Post a Comment