Satna News: सतना में हथियार लहराकर रील बनाने का खतरनाक ट्रेंड

Friday, 4 July 2025

/ by BM Dwivedi


युवक ने सड़क पर कट्टा दिखाकर बनाया वीडियो

सतना: मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक खतरनाक ट्रेंड तेजी से फैल रहा है, जहां युवा हथियारों के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। ताजा मामला सतना शहर का है, जहां एक युवक ने खुलेआम कट्टा लहराते हुए बाइक पर सवार होकर शहर की सड़कों पर स्टंट किया। चौंकाने वाली बात यह है कि इस हरकत का वीडियो उसने स्वयं बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।

यह वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिससे शहर में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और वीडियो की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं न केवल समाज के लिए खतरा हैं, बल्कि युवाओं को गलत दिशा में ले जा रही हैं। पुलिस प्रशासन से ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है, ताकि इस खतरनाक ट्रेंड पर रोक लग सके।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved