हरनामपुर में ट्रक की टक्कर से तीन गायों की मौत, लोगों ने जाम किया मैहर-बरही रोड

Friday, 4 July 2025

/ by BM Dwivedi



मैहर: मैहर के हरनामपुर में गुरुवार रात एक ट्रक ने ओवर ब्रिज के नीचे बैठी तीन गायों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने ट्रक को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक ने रफ्तार बढ़ाकर भाग निकला।

घटना की सूचना मिलते ही सामाजिक संगठनों के लोग मौके पर पहुंचे और मैहर-बरही मार्ग जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी ने मौके पर पहुंचकर दोषी चालक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम खोला गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि ब्रिज के नीचे की सर्विस लेन खराब होने के कारण ट्रक विपरीत दिशा से आते-जाते हैं, जिससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। इसके बावजूद न तो सड़क की मरम्मत की गई और न ही कोई ठोस कार्रवाई हुई। उन्होंने प्रशासन से सड़क सुधार और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved