सतना में ट्रेन से टकराया बाघ का शावक, मुकुंदपुर जू सेंटर में इलाज जारी

Sunday, 6 July 2025

/ by BM Dwivedi


मध्य प्रदेश के सतना जिले में रविवार सुबह एक बाघ का शावक ट्रेन की टक्कर से घायल हो गया। घटना मझगवां रेंज के हजारा नाला के पास चितहरा-सतना रेल जंक्शन के बीच हुई। घायल शावक, जिसकी उम्र लगभग 5 वर्ष है, के पिछले हिस्से में गंभीर चोटें आई हैं।

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शावक को इलाज के लिए मुकुंदपुर जू सेंटर ले जाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि शावक किस ट्रेन से टकराया।
इससे पहले दिसंबर 2016 में इसी क्षेत्र में एक बाघ की ट्रेन से टक्कर के कारण मौत हो गई थी। वन्यजीव संरक्षण के लिहाज से यह घटना चिंताजनक है, और रेलवे ट्रैक के आसपास वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। 
वन विभाग और स्थानीय प्रशासन इस मामले की जांच कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved