मैहर जिले से एक बार फिर रिश्तों को कलंकित करने वाली घटना सामने आई है। एक 21 वर्षीय युवती ने अपने सगे जीजा पर चलती बस में दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि आरोपी ने रिश्ते की मर्यादाओं को तोड़ते हुए न केवल उसका शारीरिक शोषण किया, बल्कि धमकी देकर चुप रहने के लिए भी मजबूर किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
घटना 26 जून की है, जब युवती रीवा में अपने जीजा से मिलने पहुंची थी। आरोपी पहले से ही युवती से मोबाइल पर बात करता था। मुलाकात के बाद उसने युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। दोनों ने रीवा रेलवे स्टेशन से हैदराबाद जाने वाली ट्रेन पकड़ी, लेकिन परिजनों को जानकारी मिलने पर दबाव के चलते आरोपी युवती को लेकर कटनी स्टेशन पर उतर गया। वहां से दोनों ने वापसी के लिए एक स्लीपर बस पकड़ी। युवती के अनुसार, रात करीब 10:30 बजे जब बस अमरपाटन के पास थी, तब आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती की। विरोध करने पर उसने वीडियो वायरल करने की धमकी दी और बस से उतरकर फरार हो गया।
घटना के बाद युवती किसी तरह रीवा पहुंची, जहां उसकी हालत बिगड़ने पर उसे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 28 जून को युवती ने अपनी बड़ी बहन को आपबीती सुनाई, जिसके बाद परिजनों ने 3 जुलाई को रीवा सिटी कोतवाली में मामला दर्ज कराया। अब यह केस मैहर थाने को स्थानांतरित कर दिया गया है। मैहर एसपी सुधीर अग्रवाल ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और टीमें गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर दबिश दे रही हैं।
घटना के बाद युवती किसी तरह रीवा पहुंची, जहां उसकी हालत बिगड़ने पर उसे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 28 जून को युवती ने अपनी बड़ी बहन को आपबीती सुनाई, जिसके बाद परिजनों ने 3 जुलाई को रीवा सिटी कोतवाली में मामला दर्ज कराया। अब यह केस मैहर थाने को स्थानांतरित कर दिया गया है। मैहर एसपी सुधीर अग्रवाल ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और टीमें गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर दबिश दे रही हैं।
No comments
Post a Comment