Rewa News: रीवा में निर्माणाधीन मकान में चोरी, मोबाइल, दो लैपटॉप और कार ले उड़े बदमाश

Thursday, 3 July 2025

/ by BM Dwivedi

मध्य प्रदेश के रीवा जिले के बिछिया थाना क्षेत्र के ग्राम जोरी में एक निर्माणाधीन मकान में चोरों ने धावा बोला। बदमाशों ने घर से मोबाइल, दो लैपटॉप और बाहर खड़ी कार चुरा ली। पीड़ित रोशन लाल तिवारी के अनुसार, चोरों ने कार की चाबी भी घर से उठाई और कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

घटना ग्राम जोरी में रोशन लाल तिवारी के निर्माणाधीन मकान में हुई, जहां वह परिवार के साथ रह रहे थे। मकान में खिड़कियों की कमी का फायदा उठाकर चोर देर रात घर में घुसे। उन्होंने मोबाइल, दो लैपटॉप और कार की चाबी चुरा ली। इसके बाद बाहर खड़ी टाटा की कार (2012 मॉडल) लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि चोरी का सामान करीब एक लाख रुपये मूल्य का है।
रोशन लाल ने बताया कि उनके बेटे को रात में नींद खुलने पर चोरी का पता चला। मोबाइल और लैपटॉप गायब थे, और बाहर का गेट बंद था। बाहर निकलने पर कार भी गायब मिली। परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की, जिसके बाद चोर कार को पुलिस लाइन चौराहे पर लावारिस हालत में छोड़कर भाग गए। पुलिस ने कार बरामद कर ली है और मामले की जाँच कर रही है।
रोशन लाल ने बताया कि वह पिछले नौ महीने से निर्माणाधीन मकान में रह रहे हैं। मकान का निर्माण अधूरा होने के कारण सुरक्षा व्यवस्था पूरी नहीं थी, जिसका चोरों ने फायदा उठाया। पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी है और जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved