Maihar News: अतिक्रमण हटाने गई लेडी कॉन्स्टेबल और सिक्योरिटी गार्ड पर हमला, फोड़ा सिर, दांतों से काटा

Wednesday, 9 July 2025

/ by BM Dwivedi

मैहर जिले के बदेरा थाना क्षेत्र के ग्राम सरेड़ा में मंगलवार दोपहर RCCPL सीमेंट कंपनी की खदान से अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और सिक्योरिटी टीम पर हमला हो गया। इस दौरान एक बुजुर्ग महिला ने लेडी कॉन्स्टेबल पूर्णिमा सिंह के सिर पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे उनका सिर फट गया और खून बहने लगा। वहीं, परिवार की बहू ने महिला सिक्योरिटी गार्ड उमा दाहिया को दांतों से काट लिया। दोनों घायलों का मौके पर मौजूद एम्बुलेंस में प्राथमिक उपचार किया गया।

जानकारी के अनुसार, लखन पटेल ने मुआवजा मिलने के बावजूद खदान की जमीन खाली नहीं की थी। सिविल कोर्ट के बेदखली आदेश के बाद भी उन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया। मंगलवार को कंपनी प्रबंधक, सिक्योरिटी गार्ड, राजस्व विभाग और पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए पहुँचे। कार्रवाई के दौरान जेसीबी से मकान गिराया जा रहा था, तभी लखन पटेल की माँ और बहू ने आक्रोशित होकर हमला कर दिया।पुलिस ने बताया कि लेडी कॉन्स्टेबल पूर्णिमा सिंह के सिर में गंभीर चोट आई है। पुलिस अब बुजुर्ग महिला और उनकी बहू के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है। घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है, और पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved