Rewa News: रीवा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: हत्या के प्रयास का 5000 का इनामी आरोपी गिरफ्तार

Wednesday, 9 July 2025

/ by BM Dwivedi



रीवा। पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह के निर्देशन में अमहिया पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार 5000 रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। नगर पुलिस अधीक्षक-1 श्रीमती डॉ. रितु उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमहिया उपनिरीक्षक शिवा अग्रवाल और उनकी टीम ने यह कार्रवाई की।

घटना 27 मई 2025 को रात 19:15 बजे लोटस टावर के सामने मेन रोड, खुटेही, रीवा में हुई थी। फरियादी दीपक पाण्डेय (28 वर्ष), निवासी वार्ड नंबर 11, सिरमौर, रीवा पर अंकुल तिवारी और अन्य आरोपियों ने लोहे की रॉड और बेल्ट से मारपीट की थी, जिससे वह बेहोश हो गए। हमलावर मौके से फरार हो गए थे। इस मामले में थाना अमहिया में अपराध क्रमांक 153/25, धारा 296(2), 109(1), 115(2), 351(2), और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की और अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी। इस दौरान मुख्य आरोपी अंकुल तिवारी (19 वर्ष), पुत्र कौशलेश तिवारी, निवासी ग्राम बगदरा, थाना सगरा, जिला रीवा को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक शिवा अग्रवाल, उपनिरीक्षक आर.एन. बागरी, विकास तिवारी, शंकरदत्त जैसवाल और आरक्षक रामलाल वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved