रीवा। रीवा के ऐतिहासिक चिराहुलनाथ मंदिर के आसपास अतिक्रमण को हटाने के लिए बुधवार को नगर निगम और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की। मंदिर मार्ग पर पूजा सामग्री बेचने के नाम पर दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध कब्जे को बुलडोजर की मदद से हटाया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल, नगर निगम के अधिकारी, एसडीएम, और तहसीलदार मौके पर मौजूद रहे।
चिराहुलनाथ मंदिर, रीवा का एक प्राचीन धार्मिक स्थल है, जहां गुरु पूर्णिमा के अवसर पर 10 जुलाई 2025 को भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। मंदिर के रास्ते पर नगर निगम की दुकानों के बाहर सड़क पर अवैध रूप से दुकानें संचालित हो रही थीं, जिससे श्रद्धालुओं को आवागमन और पार्किंग में काफी परेशानी हो रही थी। प्रशासन ने दुकानदारों को पहले भी अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी, लेकिन अनुपालन न होने के कारण यह कार्रवाई करनी पड़ी।
एसडीएम अनुराग तिवारी ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के मद्देनजर मंदिर मार्ग को सुगम और स्वच्छ बनाने के लिए यह कदम उठाया गया। उन्होंने कहा, “नगर निगम द्वारा निर्मित दुकानों में दुकानदारों के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध है, फिर भी सड़क पर अतिक्रमण किया गया था। आज की कार्रवाई से मार्ग को खाली कराया गया है ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।”
कार्रवाई के दौरान दुकानदारों ने भारी विरोध किया, लेकिन भारी पुलिस बल और नगर पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने का कार्य पूरा किया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि मंदिर के आसपास व्यवस्था बनाए रखने और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ऐसी कार्रवाइयां भविष्य में भी जारी रहेंगी।
एसडीएम अनुराग तिवारी ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के मद्देनजर मंदिर मार्ग को सुगम और स्वच्छ बनाने के लिए यह कदम उठाया गया। उन्होंने कहा, “नगर निगम द्वारा निर्मित दुकानों में दुकानदारों के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध है, फिर भी सड़क पर अतिक्रमण किया गया था। आज की कार्रवाई से मार्ग को खाली कराया गया है ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।”
कार्रवाई के दौरान दुकानदारों ने भारी विरोध किया, लेकिन भारी पुलिस बल और नगर पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने का कार्य पूरा किया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि मंदिर के आसपास व्यवस्था बनाए रखने और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ऐसी कार्रवाइयां भविष्य में भी जारी रहेंगी।
No comments
Post a Comment