रीवा: सावन के महीने में हो रही तेज बारिश के बीच रीवा जिले के मझियार में एक बेहद ही दुर्लभ और रोमांचक नजारा देखने को मिला। शुक्रवार की सुबह यहां दो नाग-नागिन का मिलन कैमरे में कैद हुआ है, जिसने ग्रामीणों को हैरत में डाल दिया। देखिये video
यह घटना मझियार गांव की है, जहां बारिश के दौरान नाग-नागिन एक-दूसरे से लिपटकर मिलन करते नजर आए। इस अद्भुत दृश्य को देखने के लिए ग्रामीण दूर से ही जमा हो गए। सांपों के भय से कोई उनके करीब तो नहीं गया, लेकिन इस अनोखे नजारे का सभी ने खूब रोमांच उठाया।
इसी बीच, गांव के एक निवासी ने अपने मोबाइल फोन से इस पूरी घटना को रिकॉर्ड कर लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। वन्यजीव विशेषज्ञों के अनुसार, इस तरह का दृश्य बहुत कम ही देखने को मिलता है, खासकर सावन के महीने में बारिश के बीच यह नजारा अपने आप में और भी खास बन गया है।
No comments
Post a Comment