रीवा के कृषि महाविद्यालय में युवाओं को नशे की लत से बचाने के उद्देश्य से दो दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने छात्रों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी और उन्हें इससे दूर रहने की सलाह दी।
कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य छात्रों को मादक पदार्थों के बढ़ते सेवन के प्रति सचेत करना था। विशेषज्ञों ने बताया कि नशा न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि यह व्यक्ति के सामाजिक और पारिवारिक जीवन को भी बुरी तरह प्रभावित करता है।
आयोजकों ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बेहद जरूरी हैं ताकि युवा पीढ़ी को सही दिशा दिखाई जा सके और उन्हें एक स्वस्थ तथा नशा-मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित किया जा सके। कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों ने भी नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
No comments
Post a Comment