Rewa News: त्योंथर विधायक से छात्रा ने लगाई सड़क बनवाने की गुहार, वायरल वीडियो पर अब तक...

Friday, 11 July 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा। त्योंथर तहसील के आमाव गांव की छात्रा वैष्णवी मिश्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर गांव की खराब सड़क को ठीक करने की गुहार लगाई है। छात्रा ने कलेक्टर के बाद अब विधायक सिद्धार्थ तिवारी से भी इस समस्या के समाधान की अपील की, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बावजूद विधायक ने ध्यान नहीं दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिससे क्षेत्र में नाराजगी बढ़ गई है।

सूत्रों के अनुसार, विधायक सिद्धार्थ तिवारी की जनसुनवाई भी महज औपचारिकता बनकर रह गई है, जो मंगलवार को आयोजित होने के बावजूद समस्याओं का निराकरण नहीं कर पाती। त्योंथर विधानसभा क्षेत्र की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है, और जनता अब खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है। आरोप है कि तहसील के विभिन्न विभागों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है, जबकि अधिकारी रीवा और प्रयागराज से फोन पर कार्यालय चला रहे हैं। जनसुनवाई के दौरान अधिकारी विश्राम गृह में मिलते हैं, अन्यथा निजी दलालों के जरिए सेटिंग का खेल चल रहा है। वर्तमान में त्योंथर विधानसभा भ्रष्टाचार के दलदल में पूरी तरह फंस चुकी है, जिससे स्थानीय लोगों में रोष है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved