डॉक्टर्स डे के अवसर पर आल इंडिया लीनेस क्लब कामख्या ने इस अवसर को समारोहपूर्वक मनाया जिसमें रेनकोट वितरित किए गए। क्लब द्वारा शहर भर में सुबह से घर-घर जाकर अखबार बांटने वाले हाकर्स को बारिश से सुरक्षित रहते हुए अपना काम करने रेनकोट प्रदान किए।
हाकर्स के जहां रेनकोट पाकर चेहरे खिल उठे वहीं सभी ने संस्थान के प्रति आभार व्यक्त कर अपनी प्रसन्नता जाहिर की। यह आयोजन आल इंडिया लिनेस क्लब कामाख्या द्वारा डॉक्टर्स डे पर सुबह 5 बजे पुराने बस स्टैंड सीधी जहां क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य हाकर्स के काम में बारिश बाधा न बनें और उनके काम से स्वास्थ्य प्रभावित न हो इसलिए इस रेनकोट वितरण कार्यक्रम को डॉक्टर्स डे पर आयोजित किया और इस तरह कल्ब ने वर्षा ऋतु की कठिनाइयों में समाचार पत्र वितरकों की सेवा भावना को सम्मान देने हेतु यह पहल की है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. बीना मिश्रा अध्यक्ष, संचालन डॉ. सुनीता तिवारी सचिव तथा सहयोग शर्मिला सिंह कोषाध्यक्ष सहित नीरज कुन्देर भी उपस्थित रहे।
No comments
Post a Comment