रीवा। सिविल लाइन पुलिस ने नशीली कफ सिरप की अवैध बिक्री के मामले में एक महिला को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। महिला के कब्जे से 212 शीशियां नशीली कफ सिरप बरामद की गई हैं। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है।
पुलिस को गश्त के दौरान एक महिला के संदिग्ध व्यवहार पर शक हुआ, जो सफेद रंग की बोरी में कुछ सामान ले जा रही थी। तलाशी लेने पर बोरी में नशीली कफ सिरप की शीशियां मिलीं। पूछताछ में महिला ने अपना नाम झल्लू लोनिया (50 वर्ष), पति दिलीप लोनिया, निवासी कबाड़ी मोहल्ला, रीवा बताया।
महिला ने पूछताछ में नशे की खेप की आपूर्ति करने वाले के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी है। पुलिस ने बरामद सिरप को जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है। यह कार्रवाई नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
महिला ने पूछताछ में नशे की खेप की आपूर्ति करने वाले के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी है। पुलिस ने बरामद सिरप को जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है। यह कार्रवाई नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
No comments
Post a Comment