Rewa News: नवविवाहिता ने ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर जहर खाया, हालत नाजुक

Thursday, 3 July 2025

/ by BM Dwivedi

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक नवविवाहिता ने ससुराल वालों की कथित प्रताड़ना से तंग आकर आत्मघाती कदम उठाया। आनंदनगर निवासी अंजलि सिंह ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की। गंभीर हालत में उन्हें संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। अंजलि ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उन्होंने अपने पति, सास, ससुर और ननद पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

अंजलि की माँ विजयालक्ष्मी ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 2021 में हुई थी। अंजलि का पति रतलाम में नौकरी करता है। शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुराल वाले अंजलि को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। वे उसे घर से निकालना चाहते थे। इसकी शिकायत महिला थाने में भी दर्ज की गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
विजयालक्ष्मी के अनुसार, दो दिन पहले अंजलि अपने पति से मिलने रतलाम जा रही थी। भोपाल पहुँचने पर पति ने उससे मिलने से इनकार कर दिया और फोन पर तलाक की बात कही। रीवा लौटने पर ससुराल वालों ने भी उसे घर में प्रवेश नहीं करने दिया। पति और ससुराल से ठुकराए जाने के बाद अंजलि अपने मायके बैकुंठपुर चली गई। वहाँ मानसिक रूप से टूट चुकी अंजलि ने पुलिस के नाम सुसाइड नोट लिखकर जहर खा लिया।पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जाँच शुरू कर दी है। अंजलि के परिवार ने ससुराल वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की माँग की है। इस घटना ने एक बार फिर महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा और सामाजिक दबाव के गंभीर मुद्दे को उजागर किया है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved