Rewa News: रीवा में सड़क हादसा, कार की टक्कर से बाइक सवार ट्रेलर में घुसा

Thursday, 3 July 2025

/ by BM Dwivedi


रीवा जिले के रायपुर करचुलियान थाना क्षेत्र के रामनई के समीप चौपाल ढाबा के सामने एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। रतहरा निवासी प्रभु दयाल पटेल अपनी बाइक से जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि प्रभु दयाल बाइक सहित एक ट्रेलर ट्रक में जा घुसे। इस हादसे में प्रभु दयाल गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके पैर में फ्रैक्चर हुआ है और शरीर पर भी गंभीर चोटें आई हैं।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने घायल को तुरंत संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए यह हादसा किया। हादसे के समय प्रभु दयाल अकेले बाइक पर थे। उनके भाई को फोन पर सूचना मिलने के बाद वे तुरंत मौके पर पहुंचे।पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह हादसा दोपहर करीब 1:30 बजे हुआ। पुलिस कार चालक की तलाश में जुट गई है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved