रीवा जिले में पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, सिरमौर ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन की प्रक्रिया 31 मई से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक विद्यार्थी किसी भी ऑनलाइन सेंटर या मोबाइल के माध्यम से प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
विद्यालय के प्राचार्य मनीष तिवारी ने बताया कि आवेदन के लिए विद्यार्थी को रीवा या मऊगंज जिले का निवासी होना अनिवार्य है। साथ ही, उसे कक्षा 5 में रीवा या मऊगंज जिले के किसी शासकीय या मान्यता प्राप्त अशासकीय विद्यालय में अध्ययनरत होना चाहिए। विद्यार्थी ने कक्षा 3 और 4 की पढ़ाई किसी शासकीय या मान्यता प्राप्त अशासकीय विद्यालय से पूर्ण शिक्षण सत्र में उत्तीर्ण की हो।प्रवेश के लिए परीक्षा 13 दिसंबर 2025 को रीवा और मऊगंज जिले के सभी विकासखंड मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के आधार पर तैयार मेरिट सूची के अनुसार कक्षा 6 में प्रवेश दिया जाएगा। अधिक जानकारी और आवेदन पत्र के लिए विद्यार्थी वेबसाइट www.navodaya.gov.in और www.cbseitms.reil.gov.in पर जा सकते हैं।प्राचार्य ने अभिभावकों और विद्यार्थियों से समय पर आवेदन करने की अपील की है ताकि इस प्रतिष्ठित संस्थान में प्रवेश का अवसर प्राप्त हो सके।
No comments
Post a Comment