रीवा। विंध्य की माटी के सपूत और भारतीय नौसेना के प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी 19 जुलाई को रीवा आ रहे हैं। उनका आगमन छात्रों के लिए एक बड़े प्रेरणा स्रोत के रूप में देखा जा रहा है। वे ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय में आयोजित 'युवा अभिप्रेरणा कार्यक्रम' में छात्रों को संबोधित करेंगे। इस दौरान एडमिरल त्रिपाठी देश सेवा और जीवन में सफलता के अवसर कैसे प्राप्त करें, इस विषय पर युवाओं से चर्चा करेंगे। टीआरएस कॉलेज की प्राचार्य अर्पिता अवस्थी ने इसे कॉलेज के लिए एक गौरव का क्षण बताया। उन्होंने कहा कि एडमिरल त्रिपाठी रीवा के सैनिक स्कूल के ही छात्र रहे हैं। उनका यह दौरा युवा छात्रों को सेना में शामिल होने और सर्वोच्च पदों तक पहुंचने के लिए प्रेरित करेगा। यह कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक आयोजित होगा।
कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी
इसी दिन, कॉलेज परिसर में भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा 'भारत संस्कृति यात्रा' कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम दोपहर 4 बजे से शुरू होगा, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से आए कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इसमें राजस्थान का प्रसिद्ध कालबेलिया एवं घूमर नृत्य, कथक नृत्य, बधाई नृत्य, मयूर नृत्य के साथ ही बघेली और बुंदेलखंडी लोक गायकों की भी प्रस्तुति शामिल होगी।
No comments
Post a Comment