सतना में नकली किन्नरों की पकड़, एक को बीच सड़क पर किया बेज्जत

Thursday, 3 July 2025

/ by BM Dwivedi



सतना के कृष्णनगर में गुरुवार सुबह एक सनसनीखेज घटना हुई, जब असली किन्नरों ने नकली किन्नरों को पकड़ लिया। सुखेजा हाउस के पास सुबह साढ़े 11 बजे एक ऑटो में 8 नकली किन्नर पहुंचे, जिनमें से 4 ढोलक बजा रहे थे। वे आसपास के घरों में उत्सव की जानकारी जुटा रहे थे। स्थानीय लोगों को शक होने पर असली किन्नरों को सूचना दी गई।

असली किन्नरों के पहुंचते ही 7 नकली किन्नर भाग निकले, लेकिन एक को पकड़ लिया गया। असली किन्नरों ने पकड़े गए व्यक्ति के कपड़े उतरवाए और बीच सड़क पर उस्तरे से उसका सिर मुंडवा दिया। घटना का वीडियो वायरल हो गया, और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved