रीवा। सावन के पवित्र महीने में रीवा शहर में पहली कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बाबाघाट घोघर से इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान वे स्वयं कावड़ लेकर बाबाघाट के जयस्तंभ चौक तक गए। कावड़ यात्रा बैजू धर्मशाला होते हुए प्राचीन पंचमठा मंदिर पहुंची, जहां भक्तों ने भगवान शिव पर जल चढ़ाया। उपमुख्यमंत्री ने भी पंचमठा मंदिर में भगवान शिव को जल अर्पित किया। यात्रा में भगवान शिव और उनके गणों के वेश में सजीव झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। शहरवासियों ने उत्साहपूर्वक इस आयोजन में भाग लिया।
बैद्यनाथ से लौटे भक्तों ने लिया हिस्सा: महाकाल ग्रुप के आधा दर्जन से अधिक भक्त बाबा बैद्यनाथ में गंगाजल चढ़ाकर लौटे और इस यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि वे पिछले आठ वर्षों से सुल्तानपुर से 120 किलोमीटर पैदल चलकर गंगाजल ले जाते हैं और 30 किलोमीटर लंबी कतार में लगकर बाबा बैद्यनाथ को जल चढ़ाते हैं।यह कावड़ यात्रा शहर में धार्मिक उत्साह और भक्ति का प्रतीक बनी, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया।
No comments
Post a Comment