Rewa News: सर्पदंश से दो की मौत, अंधविश्वास में जिंदा होने की उम्मीद में घंटों रुका पोस्टमार्टम

Sunday, 3 August 2025

/ by BM Dwivedi


रीवा: बारिश के मौसम में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ने के बीच रीवा के संजय गांधी अस्पताल में रविवार को सर्पदंश से दो लोगों की मौत हो गई। एक मामले में अंधविश्वास के चलते मृत महिला के परिजन जिंदा होने की उम्मीद में घंटों पोस्टमार्टम रोककर बैठे रहे।

सीधी के गोपालनगर निवासी सोनू वर्मा (40) को शनिवार रात सोते समय सांप ने काट लिया। उन्हें संजय गांधी अस्पताल लाया गया, जहां रविवार सुबह 9 बजे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बावजूद परिजन अंधविश्वास में पड़कर रायपुर कर्चुलियान  से दवा लाए, दावा करते हुए कि इसका सेवन कराने से एक घंटे में वह जिंदा हो जाएगी। इस उम्मीद में वे घंटों बैठे रहे, जिससे पोस्टमार्टम में देरी हुई। परिजन बिना पोस्टमार्टम शव ले जाने की जिद पर अड़े थे, लेकिन चिकित्सकों और पुलिस की समझाइश के बाद वे पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए।
इसी तरह, सेमरिया के पटना थाना क्षेत्र निवासी गंगा प्रसाद साहू की भी सर्पदंश से मौत हो गई। बारिश के मौसम में सर्पदंश की बढ़ती घटनाओं ने स्वास्थ्य सेवाओं और जागरूकता की कमी को उजागर किया है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved