रीवा : ढेकहा मोहल्ले का 'जीवन ज्योति' सील, बीएएमएस डॉक्टर पर एलोपैथी प्रैक्टिस का आरोप

Saturday, 25 October 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा में स्वास्थ्य सुविधाओं की आड़ में नियमों का उल्लंघन करने वाले क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग ने शिकंजा कस दिया है। इसी क्रम में, रीवा शहर के ढेकहा मोहल्ले में संचालित 'जीवन ज्योति क्लीनिक' को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) की टीम ने अवैध रूप से संचालन के आरोप में सील कर दिया।

बीएएमएस डॉक्टर कर रहे थे एलोपैथी प्रैक्टिस

क्लीनिक का संचालन डॉ. संतोष शुक्ला कर रहे थे, जिनके पास बीएएमएस (बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी) की डिग्री है। शिकायतें मिलने के बाद जब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच की, तो यह पाया गया कि डॉ. शुक्ला अपनी डिग्री के दायरे से बाहर जाकर आयुर्वेद के साथ-साथ मरीजों को एलोपैथिक दवाएं भी दे रहे थे, जो कि निर्धारित चिकित्सा नियमों का गंभीर उल्लंघन है।

CMHO की टीम ने किया औचक निरीक्षण

स्वास्थ्य विभाग को लंबे समय से इस क्लीनिक के खिलाफ अनियमितताओं की शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए, CMHO डॉ. संजीव शुक्ला के नेतृत्व में विभाग की एक टीम क्लीनिक पर औचक निरीक्षण के लिए पहुंची। टीम ने क्लीनिक संचालक डॉ. संतोष शुक्ला से क्लीनिक संचालन और उनकी प्रैक्टिस की वैधानिकता साबित करने वाले आवश्यक दस्तावेज तुरंत प्रस्तुत करने को कहा।

दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर हुई कार्रवाई

जांच के दौरान, डॉ. संतोष शुक्ला स्वास्थ्य विभाग के समक्ष कोई भी जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए और न ही एलोपैथी प्रैक्टिस के लिए कोई वैध अनुमति दिखा सके। इसके चलते, नियमों का उल्लंघन मानते हुए CMHO टीम ने तत्काल प्रभाव से जीवन ज्योति क्लीनिक को सील कर दिया।

स्वास्थ्य विभाग ने संचालक डॉ. संतोष शुक्ला को निर्देश दिया है कि वे जल्द से जल्द अपने सभी आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करें। इन दस्तावेजों की गहन जाँच के बाद ही यह तय किया जाएगा कि क्लीनिक के संचालन की योग्यता है या नहीं, और संचालक के खिलाफ आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से शहर में अवैध क्लीनिक चलाने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved