देव तालाब के प्रसिद्ध शिव मंदिर में सेंध, दान पेटी तोड़कर नकदी चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर

Saturday, 25 October 2025

/ by BM Dwivedi


मऊगंज जिले के देव तालाब स्थित सुप्रसिद्ध शिव मंदिर में चोरी की सनसनीखेज वारदात से हड़कंप मच गया है। अज्ञात चोरों ने रात के अंधेरे में मंदिर की सुरक्षा को धता बताते हुए परिसर में सेंध लगाई और आस्था का केंद्र माने जाने वाली दान पेटी को तोड़कर उसमें रखी सारी नकदी चुरा ली।

सीसीटीवी में कैद हुआ चोर

यह पूरी वारदात मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसने पुलिस के लिए आरोपी तक पहुँचने की उम्मीद जगा दी है। घटना का खुलासा शनिवार सुबह तब हुआ जब मंदिर के पुजारी नित्य पूजा के लिए मंदिर पहुँचे। उन्होंने देखा कि दान पेटी का ताला टूटा हुआ है और पेटी खाली पड़ी है। पुजारी ने तत्काल प्रबंधन को सूचना दी, जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज की जाँच की गई। फुटेज में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि एक युवक ने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है। फुटेज के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह चोरी देर रात की गई है। हालांकि, चोरी गई नकदी की सही मात्रा का आकलन अभी नहीं हो पाया है, लेकिन दान पेटी भक्तों के चढ़ावे से भरी हुई थी।

स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश

प्रसिद्ध मंदिर में हुई इस चोरी की घटना से स्थानीय लोगों और भक्तों में गहरा आक्रोश है। भक्तों का कहना है कि यह केवल चोरी नहीं, बल्कि आस्था पर हमला है। एक स्थानीय निवासी ने कहा, "देव तालाब मंदिर करोड़ों लोगों की श्रद्धा का केंद्र है। ऐसे पवित्र स्थल पर चोरी होना हमारी सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाता है। प्रशासन को तुरंत सक्रियता दिखानी चाहिए।"

पुलिस ने शुरू की जाँच

मंदिर के पुजारी की शिकायत पर मऊगंज पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया गया है और आरोपी की पहचान तथा गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस फुटेज में दिख रहे संदिग्ध युवक की तलाश में जुट गई है और आसपास के क्षेत्रों में भी पड़ताल की जा रही है। स्थानीय निवासियों और मंदिर समिति ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है, ताकि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और दोषियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे पहुँचाया जा सके।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved